Posts

ये कलर्स हो सकते हैं बेस्ट अगर आपका घर या ऑफिस छोटा है, तो भीतरी दीवारों पर लाइट और ब्राइट कलर लगाने चाहिए। अगर जगह ज्यादा है, तो कलर के शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफिसों में लाइट और साफ्ट कलर बेहतर होगा। ड्राइंग रूम में आल ब्राइट कलर का भी यूज किया जा सकता है। बाहरी दीवारों पर कंट्रास कलर अच्छा विकल्प है। दीवारों  पर  सीलन,  न  हों  परेशान दीवारों को सीलन से बचाने के लिए वाटर प्रूफिंग कोट कराएं। अगर इससे भा बात न बने तो उस जगह पर पेंट कराने के बजाए दीवार के एक हिस्से पर वाल फ्लैडिंग टाइल्स भी लगा सकते हैं। हालांकि वाल फ्लैडिंग टाइल्स 40 रुपये से 300 रुपये स्क्वेयर फिट तक होती है, जबकि नॉर्मल टाइल्स काफी सस्ती होती हैं। इनमें से किसी का भी यूज किया जा सकता है। इनसे आठ से दस वर्ष तक सीलन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इनका  है  ट्रेंड इंटिरियर डेकोरेटर राधिका सिंह के मुताबिक इस वक्त कलर्स के कई थीम का ट्रेंड है। लोगों की मांग तड़क भड़क वाले कलर्स के बजाए आंखों को आराम देने वाले कलर्स पर है। नए ट्रेंड में वुड लैंड रिट्रीट कन्टैम्परी थीम, जंगल थीम, मॉडर्न जापान ग्रेस फुल थीम भी ल